JaunpurUttar Pradesh
जौनपुर : अपहरण की घटना निकली झूठी , घर से बरामद हुआ युवक ।
Read Time:1 Minute, 2 Second
जौनपुर। लाइन बाजार पुलिस ने शेषपुर निवासी दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता गौरी शंकर यादव के पुत्र आशुतोष यादव (22) को उन्हीं के घर से बरामद कर लिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह ने बताया कि गुरुवार को अधिवक्ता की तहरीर पर राजीव रतन व चार अन्य नामजद आरोपितों मुकदमा दर्ज कर लिया गया। विवेचना के दौरान मामला संदिग्ध नजर आया।
छानबीन के दौरान मिले सुराग के आधार पर आशुतोष को शनिवार की देर शाम उसके घर से बरामद कर लिया गया। बताया कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से भूमि विवाद चला आ रहा है। दोनों पक्ष एक-दूसरे के विरुद्ध कई मुकदमे दर्ज करा चुके हैं।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090