जौनपुर : कोरोना वायरस के संक्रमण के इस काल में सबकुछ ठप पड़ा हुआ है. कोरोना वायरस के खतरों को देखते हुए स्कूल, कॉलेज, आफिस सब बंद है. पूरे देश में लॉकडाउन लागू होने के चलते बहुत से लोगों अपने बहुत से काम को स्थगित करना पड़ रहा है. इन जरूरी कामों में शादी को भी टाले जाने की कई खबरें आ चुकी हैं.
जौनपुर जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पेसारा में एक शादी संपन्न कराए जाने का मामला सामने आया है. सोशल डिस्टेंसिग का पूरी तरह पालन करते हुए एक शादी की रस्म अदा की गई.
सादगी से संपन्न कराई गई शादी
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
जानकारी के मुताबिक सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्दीकपुर निवासी जीतनू गुप्ता का पुत्र रवि कुमार गुप्ता की शादी शनिवार को पेसारा में गुलाब गुप्ता की पुत्री रोशनी गुप्ता के साथ बड़े ही सादगी के साथ विवाह सम्पन्न हुआ.

6 महीने पहले ही तय हो गई थी शादी की तारीख
इस विवाह में दुल्हन और दूल्हा के कुछ इने गिने परिजन ही शामिल हुए. इस अवसर पर ना ही शहनाई बजी, ना ही बैंड बजी. शादी को किसी भी तरीके के धूमधड़ाम से कोसों दूर रखा गया. विवाह मंडप में पंडित ने धार्मिक कर्मकांड पूरा कराया.
इस अवसर पर ग्राम प्रधान पेसारा मनीष राय ने वर-वधू को आशीर्वाद देकर सुखमय जीवन की कामना की. मालूम हो कि 6 माह पूर्व ही शादी की तिथि 11 अप्रैल को तय की गयी थी.
इस अवसर पर बारात लेकर दूल्हे को आना था. परंतु कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए वर और वधु के परिजनों ने बड़े ही सादगी के साथ शादी संपन्न कराए जाने पर अपनी सहमति बनाई.
इस शादी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है.