#Jaunpur | बैंक परिवार ने दिया सेनेटाइजर तो जयगुरूदेव सेवा समिति बांट रही भोजन


जौनपुर। आईसीआईसीआई बैंक द्वारा कोरोना के बचाव हेतु सेनेटाइजर का वितरण किया गया। बैंक प्रबन्धक शौर्य विक्रम सिंह के नेतृत्व में बैंक परिवार द्वारा यह सहयोग जिलाधिकारी दिनेश सिंह के माध्यम से जिला प्रशासन को किया। साथ ही बैंक परिवार ने लोगों से घर पर रहने की अपील करते हुये सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील किया। इस अवसर पर विकास श्रीवास्तव, सुनील तिवारी, कुमार अभिषेक सहित बैंक परिवार के अन्य लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये मौजूद रहे।
धर्मापुर संवाददाता के अनुसार जयगुरूदेव सेवा समिति द्वारा प्रतिदिन 600 पैकेट भोजन वितरण किया जा रहा है। यह सेवा लॉक डाउन के लागू होने के तीसरे दिन से शुरू है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि लगातार जारी रहेगा। बता दें कि प्रतिदिन जौनपुर से निकलने पर आजमगढ़ तिराहे पर 11 बजे दिन से सायं 4 बजे तक हर आने-जाने वाले को भोजन का पैकेट दिया जाता है। इसे अलावा अन्य क्षेत्रों में भी वितरण किया जाता है। समिति के अध्यक्ष महेन्द्र यादव ने कहा कि गुरू की आज्ञा का पालन करना हमारा परम धर्म है। उनका आदेश है कि कोई भूखा न रहे। इस अवसर पर गुरूभक्त राजेश निषाद अध्यक्ष, रमेश निषाद कोषाध्यक्ष, बैजनाथ यादव, सागर यादव, लालचन्द्र प्रजापति, राधेश्याम मौर्य, कन्हैया निषाद, जमुना प्रसाद, राजेन्द्र यादव आदि सेवा दे रहे हैं। इस दौरान बताया गया कि समिति की महिलाओं कार्यकर्ताओं द्वारा भोजन तैयार किया जाता है जिसका वितरण समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाता है।