जौनपुर : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मजिस्ट्रेट सौंपा ज्ञापन ।
जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन बुधवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट सहदेव मिश्रा को सौंपा।

जिसमें उन्होंने मांग किया कि मीट, मछली व मुर्गा व्यवसाय खोलने की अनुमति दी जाए। नखास स्थित बेनीराम के सामने वाली गली में आवागमन तो चालू है परन्तु दुकानों को पुलिस प्रशासन ने बन्द करा दिया है। उक्त दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की जाय। पुरानी सब्जी मंडी को खोलने की अनुमति दी जाय।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
इस दौरान जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने कहा कि कोविड 19 वैश्विक महामारी के लगभग 77 दिन हो गए। तब से व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों को बन्दकर जिला प्रशासन व सरकार का सहयोग कर रहा है।
इतने दिन से आम व्यापारी बहुत बड़ी आर्थिक दुशवारी का सामना करता चला आ रहा है। इस महामारी से लड़ने हेतु हमारी सरकार के द्वारा दिये गये बचाव के तरीकों को अपनाते हुये व्यावसाय को बन्द करना भी आवश्यक था।
हम व्यापारियों ने तमाम संकट का सामना करते हुये इस लॉकडाउन का पूर्णतः पालन किया है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की अर्थिक दशा बद से बदतर हो गयी है। जीवन यापन के लिए आज के इस दौर में उन्हें बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष अनवारूल हक गुड्डू, जिला महामंत्री अशोक साहू, जिला युवा अध्यक्ष संजीव साहू, नगर महामंत्री अमरनाथ मोदनवाल, जिला प्रवक्ता सुरेन्द्र जायसवाल, जिला युवा मंत्री जिशान खान, मोहम्मद खालिद, आसिफ कुरैशी, दानिश, रत्तीलाल सोनकर, आदिल कुरैशी, सलीम कुरैशी, जगदीश साहू, जुबैर अहमद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।