मड़ियाहूं : क्वारंटाइन नियमो का पालन न करने तथा आशा बहू व उनके परिजनों के साथ मारपीट करने वाले अभियुक्त हुए गिरफ्तार ।
जौनपुर : श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के आदेश निर्देश के बाबत अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रा0) व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना मड़ियाहूँ श्री त्रिवेणी लाल सेन व व0उ0नि0 श्री सुरेन्द्र कुमार दूबे मय हमराह कर्मचारीगण ग्राम सोइथा थाना क्षेत्र मड़ियाहूँ मे आशा बहू श्रीमती पुष्पा देवी व उसके परिजनो को अभियुक्तगण जिनके परिवार के दो व्यक्ति मुम्बई से लगभग एक सप्ताह पूर्व आये थे और क्वारंटाईन का पालन नही कर रहे थे तथा गाँव मे घूम फिर रहे थे एवं अपने परिवार के अन्य व्यक्तियो से सम्पर्क बनाते थे जिस पर आशा बहू पुष्पा देवी द्वारा मना किया गया तो अभियुक्त प्रमोद पुत्र रामअधार निवासी सोईथा थाना मड़ियाहूँ जिला जौनपुर जो कि शराब का अत्यधिक सेवन किया था ने ललकार कर घटना कारित किया व कराया गया ।
वादी मुकदमा के तहरीरी सूचना पर मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 100/2020 धारा 147, 323, 504, 506, 332, 353, 188, 269, 270, 308 IPC पंजीकृत किया गया तथा नामित अभियुक्त गण को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त राहुल गौतम पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी सोईथा थाना मड़ियाहूँ जिला जौनपुर को व0उ0नि0 श्री सुरेन्द्र कुमार दूबे द्वारा गिरफ्तार किया गया।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
नाम पता अभियुक्तगणः-
1. प्रमोद गौतम पुत्र स्व0 रामअधार उम्र करीब 40 वर्ष ।
2. सतीश गौतम उर्फ पिन्टू पुत्र केदारनाथ उम्र करीब 24 वर्ष ।
3. ऊदल गौतम पुत्र स्व0 रामअधार उम्र करीब 33 वर्ष ।
4. विकास गौतम पुत्र जगदीश प्रसाद उम्र करीब 24 वर्ष ।
5. राहुल गौतम पुत्र जगदीश प्रसाद उम्र करीब 25 वर्ष ।
समस्त निवासी गण ग्राम सोइथा थाना मड़ियाहूँ जनपद जौनपुर ।
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1.श्री त्रिवेणी लाल सेन, प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूँ थाना मड़ियाहूँ जनपद जौनपुर ।
2.व0उ0नि0 श्री सुरेन्द्र कुमार दूबे, थाना मड़ियाहूँ जनपद जौनपुर ।
3.कां0 सतीश सिंह, कां0 सत्यम सिंह,पीआरडी चालक अजय यादव थाना मड़ियाहूँ जनपद जौनपुर ।