JaunpurUttar Pradesh
#UP | आंधी में गिरा टीन शेड : चाचा-भतीजे की मौत
Read Time:55 Second
बलिया (उप्र), रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के शाह मुहम्मदपुर गांव में मंगलवार शाम तेज आंधी के चलते टीन शेड से नीचे गिरने से चाचा-भतीजे की मौत हो गयी और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि शाह मुहम्मदपुर गांव के पंकज (25) और उसका भतीजा सत्यानन्द (15) अपने टीन शेड पर चढ़कर उसे संतोष नामक युवक की मदद से बांध रहे थे ताकि आंधी में वह उड़ न जाए।
पुलिस के अनुसार इस बीच ही अचानक तेज आंधी आ गयी और टीन शेड गिर गया। पंकज व सत्यानन्द की नीचे गिरने से मौके पर ही मौत हो गयी तथा संतोष घायल हो गया।