AccidentBreaking NewsJaunpurRobberySocialStudentsUttar Pradesh
#Jaunpur : टीडी कालेज के पास चली गोली, मचा हड़कम्प |
Read Time:1 Minute, 48 Second
Jaunpur | नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के टीडी कालेज का इलाका उस समय गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा जब सांई मंदिर पर दर्शन पूजन करने वालों की भीड़ लगी हुई थी। गोली की आवाज सुन अफरा—तफरी मच गयी। क्षेत्र में दहशत फैल गयी। घटना टीडी कालेज पुलिस चौकी के पास की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन बदमाश पुलिस पकड़ से दूर जा चुके थे। हालांकि पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना से पर्दा उठाने के लिए जी—जान से जुट गयी है।
बताते हैं कि करीब साढ़े सात बजे आधा दर्जन मोटर साईकिलों पर सवार करीब एक दर्जन बदमाश टीडी कालेज पुलिस चौकी के सामने एक मोटर साईकिल सवार को लक्ष्य कर एक गोली मारी लेकिन वह बचकर तेजी से अनुपम होटल की तरफ भागा तो बदमाशों ने उसका पीछा करके 98 एनसीसी यूपी बटालियन आफिस के सामने कई गोलियां दागी। गोलियों की आवाज से पूरा इलाका दहल गया। उधर सांई बाबा का दर्शन करने आये भक्त भयभीत होकर मंदिर के अंदर भागे। यह वारदात क्षेत्राधिकारी नगर समेत कई आलाधिकारियों के आवास से चंद कदम की दूरी पर हुई है। सूचना मिलते ही यूपी 100 पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।