जौनपुर : शीतला चौकिया धाम से पकडे गए प्रेमी युगल ।
जौनपुर । लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शीतला चौकिया धाम से करीब नौ महीने पहले लापता हुई किशोरी आखिरकार धाम परिसर से ही प्रेमी संग बरामद हो गई। लोकेशन मिलने पर तीन दिन पूर्व पुलिस टीम बरामद करने हरिद्वार पहुंची तो दोनों चकमा देकर वहां से भाग आए थे। किशोरी का मेडिकल मुआयना कराकर पुलिस उसके प्रेमी के खिलाफ अगली कार्रवाई में जुटी है।
दर्शन के बाद विध्याचल रवाना होते समय परिवार की 17 वर्षीय किशोरी लापता हो गई। खोजबीन के बाद भी सुराग न मिलने पर किशोरी के पिता ने थाने में अपने ही गांव के दो युवकों जितेंद्र निषाद व सोनू निषाद के विरुद्ध तहरीर देकर भगा ले जाने का आरोप लगाया। पुलिस अपहरण का मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गई।
चार दिन पहले किशोरी की लोकेशन हरिद्वार में मिलने पर शीतला चौकिया पुलिस चौकी प्रभारी कौशलेंद्र सिंह हमराहियों के साथ किशोरी को बरामद करने हरिद्वार रवाना हुए। उधर, पुलिस टीम के आने की भनक लगते ही किशोरी वहां से चंपत हो गई। फिर उसका लोकेशन जौनपुर बताने लगा।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
पुलिस टीम वहां से तुरंत लौटी और बुधवार को किशोरी को चौकिया धाम से आदर्श नामक युवक के साथ पकड़ लिया। वह भी किशोरी के ही गांव का रहने वाला है। किशोरी के स्वजनों को सूचना देकर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।