जौनपुर : संदिग्ध हाल में प्रवासी वृद्ध की मौत, कोरोना संक्रमित होने की आशंका । #Jaunpur24
सुबह करीब साढ़े छह बजे किसी कार्य से रामपुर बाजार आए व्यक्ति की अचानक हालत बिगड़ गई। तेज-तेज सांसें चलने लगीं और वह काका गली के पास सीढ़ी पर बैठ गया। जब तक कोई कुछ समझता उसके प्राण पखेरू उड़ गए। मृतक की पहचान रामपुर थाना क्षेत्र के भीमपुर (फजुलहां) गांव निवासी सदानंद (65) के रूप में हुई। रोजी-रोटी कमाने की गरज से मुंबई रहने वाले सदानंद लॉकडाउन में काम-धंधा बंद हो जाने पर पुत्र सनी संग 13 मई को ट्रक से घर चले आए थे।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
मृत वृद्ध के कोरोना वायरस संक्रमित होने की आशंका में पुलिस ने आस-पास के लोगों व स्वजनों को शव के पास जाने से मना कर दिया। सुबह करीब साढ़े नौ बजे प्रभारी चिकित्सधिकारी रामपुर डा. प्रभात यादव व थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। स्वजनों को शव को दाह संस्कार के लिए ले जाने की इजाजत दे दी। डा. प्रभात यादव ने कहा कि मृत्यु स्वाभाविक लग रही है। उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर अब मृतक के पुत्र व अन्य स्वजनों का सैंपल परीक्षण के लिए भेजा जाएगा।