JaunpurMariyanhuUttar Pradesh
मडियाहू : फर्जी खाद्यान्न कालाबाजारी की सूचना पर पहुंचे सप्लाई स्पेक्टर ने ट्रक चेक किया ।
Read Time:1 Minute, 18 Second
मड़ियाहूं : जौनपुर थाना क्षेत्र के चोरारी में एक ट्रक चावल नंबर 2 का उतारा जा रहा है इसकी सूचना पर आपूर्ति विभाग एवं पत्रकार मौके पर पहुंचे लेकिन हाथ कुछ नहीं लगा इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार किसी ने फर्जी सूचना दिया एक तरफ चावल नंबर दो का उतारा जा रहा है
मौके पर पहुंचे आपूर्ति निरीक्षक दिनेश कुमार पथिक से पूछा गया तो उन्होंने बताया आर्य ट्रेडिंग कंपनी चोरारी मड़ियाहूं जौनपुर का लाइसेंस बना हुआ है उसका आढ़त है वह अपने गोदाम पर चावल उतरवा रहा है प्रथम दृष्टया इस ट्रक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली का चावल नहीं पाया गया
आधी ट्रक खाली कराई गई है आधी ट्रक खाली होना बाकी है उसके बाद ही पता लग सकता है कि नंबर दो की कोई बोड़ी है कि नहीं वैसे फिलहाल नंबर दो का चावल नहीं है किसी ने परेशान करने के लिए प्रशासन को फर्जी सूचना दिया था।