JaunpurStudentsUttar Pradesh
#Jaunpur | कोटा से जौनपुर पहुंचे छात्र, 14 दिन रहेंगे होम कवरांटाइन : डीएम
Read Time:1 Minute, 16 Second
सीएम योगी की अच्छी पहल कोटा में कोचिंग में पढ़ रहे बच्चों को यूपी सरकार से बुलाया गया यूपी । कोटा में कोचिंग के लिए गए बच्चे 30 बसों में जनपद जौनपुर में आने थे,जिसमें से अधिकांश बसें आ चुकी है उनको विभिन्न स्कूलों में रखा गया है उनके खाने-पीने की व्यवस्था नाश्ते की व्यवस्था की गई है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा इन सभी बच्चों का क्रोना का रैपिड टेस्ट किया जाएगा और नकारात्मक टेस्ट आने पर इन बच्चों को इनके घर जाने दिया जाएगा जहां घर पर 14 दिन होम क्वारंटाइन में रहेंगे।

डीएम दिनेश कुमार सिंह ने इनके अभिभावकों से अनुरोध किया है की कृपया वह अनावश्यक रूप से परेशान ना हो सभी बच्चों को सुरक्षित वाहनों से घर भेज दिया जाएगा। डीएम ने बच्चों से दूरी बनाकर 14 दिन उनको होम को कविरनटाइन में रहने का निर्देश दिया है।