JaunpurUttar Pradesh
जौनपुर : छात्र नेताओं ने महाविद्यालय को भेंट किया 51 वृक्ष ।
Read Time:36 Second
जौनपुर। तिलकधारी महाविद्यालय के छात्रनेता व अखिल भारतीय विद्यार्थियों परिषद के पदाधिकारियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण हेतु 51 वृक्ष तिलकधारी महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सरोज सिंह को सौंपा गया। इस अवसर पर सिद्धार्थ सिंह (टोनी) , अवकाश सिंह , रौनक जायसवाल , विशाल सिंह,शान्तनु सिंह (ईशू) आदि उपस्थित रहे ।