बदलापुर : जीवन रक्षा के यज्ञ में श्री सर्वेश्वरी समूह ।
सुनील मिश्रा
मानवता की सेवा ही असली धर्म है और दीन दुखियों के प्रति समर्पण ही असली सेवा ।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
इस आशय के विचार श्री सर्वेश्वरी समूह देवस्थानम पड़ाव वाराणसी के अध्यक्ष अवधूत गुरुपद सम्भावराम जी के आशीर्वाद प्रेरणा स्वरूप शाखा बदलापुर के मंत्री श्री दलसिंगार सिंह जी ने एक संरक्षक मंडल को गावों में विविध सहायता सामग्रियों के साथ रवाना करने के पूर्व व्यक्त किया।
इस मंडल द्वारा हंकारपुर, उदपुर, घाटमपुर तथा दुगौली में जरूरतमंद लोगों को मास्क वितरित किया गया।मंडल द्वारा ग्रामवासियों को लॉक डाउन के बाद बढ़ी हुई जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया तथा उन्हें जागरूक रहने हेतु प्रोत्साहित किया गया। राज कॉलेज जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष कुमार पांडेय के निर्देशन में सम्पन्न इस अभियान को डॉ बचऊ सिंह,डॉ अभय सिंह,सूर्यपाल मौर्य,राजकुमारी सिंह,सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।