JaunpurUttar Pradesh
#Jaunpur | प्रशस्तिपत्र देकर समाजसेवी अज़मत अली को किया गया सम्मानित
Read Time:37 Second
जौनपुर। कोरोना महामारी में अपनी जान-जोखिम में डाल कर इस महामारी में लोगों तक इस मिशन के साथ “इरादे नेक बस कोई भूखा न सोने पाये” राशन किट पहुंचा रहे हैं|
बलुआ घाट निवासी समाजसेवी अज़मत अली इनके इस अच्छे कार्य को देखते हुए मानव अधिकार कामरान असद और मीडिया द्वारा आज कोरोना योद्धा के रूप में प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया है।