CoronaJaunpurSocialUttar Pradesh
#Jaunpur| समाज सेवी ने बिना भेद भाव के मंदिर व मस्जिद दोनों को किया सेनेटाइज
Read Time:1 Minute, 1 Second
जौनपुर। महामारी को लेकर लागू किये गये लॉक डाउन में पिछले कई दिनों से भूखों को भोजन कराने वाले जौनपुर हेल्प डेस्क के पदाधिकारी रीतेश जायसवाल का एक और काम चर्चा का विषय बन गया।
श्री रितेश जायसवाल ने ‘रब से कैसा झगड़ा स्लोगन के साथ नगर के अलफस्टीगंजन में स्थित मंदिर-मस्जिद की विधिवत् सफाई करते हुये दोनों स्थलां सहित आस-पास को सेनेटाइज किया। बता दें कि श्री जायसवाल उसी मोहल्ले के निवासी हैं जो पिछले कई दिनों से भूखों को भोजन करा रहे हैं।

अपने कार्यों से चर्चा में रहे श्री रितेश जायसवाल द्वारा उपरोक्त कार्य नगर सहित पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।