JaunpurUttar Pradesh
#Jaunpur | समाजसेवी सूरज सोनी ने दिए 500 मास्क
Read Time:57 Second

जौनपुर। नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं समाजसेवी सूरज सोनी ने जिलाधिकारी दिनेश सिंह को बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर 500 मास्क गरीबों में बांटने के लिये दिया। इस मौके पर श्री सोनी ने बताया कि ये मास्क खादी के कपड़ों से बने हैं जिन्हें बहुत आसानी से साफ करके पुनः इस्तेमाल में लाया जा सकता है। इसकी क्वालिटी पर जिलाधिकारी ने सूरज सोनी की तारीफ किया। बता दें कि सूरज सोनी लगातार जब से लॉक डाउन लगा है तब से गरीबों के लिये कम्युनिटी किचन भी चला रहे हैं जहां से प्रतिदिन 5 से 6 सौ की संख्या में लंच पैकेट गरीबों में बांटा जा रहा है।