JaunpurUttar Pradesh
जौनपुर : राहगीरों की सेवा में कोई कमी नहीं छोड़ रहे समाजसेवी इरशाद सिद्दीकी ।
Read Time:56 Second
जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव बाजार में दूसरे प्रदेशों से पैदल के अलावा किसी साधन द्वारा आ-जा लोगों को इरशाद सिद्दीकी ने रोजा रहते हुये पानी, बिस्कुट, केला, नाश्ता आदि दिया।
उन्होंने बस को रोक करके सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये सभी को पानी पिलाया। साथ ही बिस्किट, केला आदि रास्ते के लिये दिया। इस बाबत श्री सिद्दीकी ने बताया कि वह इसी को पूजा, धर्म एवं कर्म मानते हुये लगातार कई दिनों से सेवा कार्य कर रहे हैं।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
इस सेवा कार्य में उनके साथ सनी, काले, टिंकू, तनू, सिराज, सोहराब, आसिफ आदि लगे हैं।