JaunpurUttar Pradesh
जौनपुर : समाज सेवी बलवानी ने लिया कोरोना पॉजीटिव मृतक के बेटे की परवरिश का जिम्मा ।
Read Time:1 Minute, 0 Second
जौनपुर। शुक्रवार को दिलीप राय बलवानी नाथूपुर गांव पहुंचकर कोरोना से मृत प्रदीप गौतम के परिवार की दस हजार रुपये की आर्थिक मदद के साथ साथ प्रदीप गौतम के चार वर्षीय बेटे प्रभात गौतम की पूरी पढ़ाई लिखाई व परवरिश का भी खर्च उठाने का वादा किया । प्रदीप गौतम के परिवार की इस कठिन घड़ी में मां व पत्नी का भी दुख दर्द बांटा ।
प्रदीप गौतम मुंबई में श्रमिक था जो 14 मई को मुंबई से ट्रेन से लौटा था जिसकी जांच होने के बाद उसे मुंगरा बादशाहपुर में कोरेण्टाईन स्थल में रखा गया था जहां उसकी 15 मई को मौत हो गई और इसके बाद इसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई।