जौनपुर : सामाजिक संस्था ज़ेब्रा ने उठाया मध्यम वर्गीय परिवारों के सहयोग का बीड़ा । #Jaunpur24
जौनपुर । कोरोना संक्रमण के चलते लाक डाऊन में गरीबों की मदत के लिए तमाम हाथ आगे बढ़े है लेकिन इस लाक डाऊन में मध्यम वर्गीय जो किसी के सामने हाथ नहीं फैला सकते है और मध्यम वर्गीय परिवारों की ओर सरकारी तंत्र से लेकर समाज सेवियों की नजर नहीं है। ऐसी दशा मे जेब्रा सामाजिक संस्था के लोगों ने मध्यम वर्गीय परिवारों के सहयोग का बीड़ा उठाया और बगैर किसी प्रचार एवं बगैर फोटो ग्राफी के रात के अंधेरे में मध्यम वर्गीय परिवारों को सूखा खाद्यान पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
अध्यक्ष संजय सेठ के अनुसार खाद्यान के पैकेट में आटा, चावल, दाल, सरसों का तेल, सोयाबीन, गरम मसाला नमक, गुड़,आलू, प्याज कोहड़ा इतनी मात्रा में रखा जाता है कि एक सप्ताह तक मध्यम वर्गीय परिवार अपनी भूख मिटा सके। इसमें संस्था के विजयंत सोन्थालिया, अनन्त श्रीवास्तव, रबी, मनोज विश्वकर्मा, अमरनाथ सेठ, आशीष वाधवा, नीरज शाह, तथा गत सेठ ने अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
यहाँ यह भी बता दे कि बहुत से समाज सेवी संस्थाये एवं सरकारी तंत्र के गरीबों की मदत करते हुए अपनी फोटो ग्राफी करा के खुद का प्रचार करते हुए गरीबों का माखौल उड़ाते नजर आ रहे हैं। जेब्रा इससे एक दम अलग सेवा में जुटी हुई हैं।