जौनपुर : छोटे दुकानदार पान- चाय की गोमटी खोलने का भी आदेश दे जिला प्रशासन : व्यापार मण्डल कल्याण समिति ।
जौनपुर : कोरोना की वजह से जौनपुर में पान और चाय की दुकानें खोलने का आदेश नही मिला है जब कि लगभग सभी दुकाने खुल चुकी है,लोग परेशान है पान और चाय नही ख़रीद सकते , खुले आम शराब खरीद सकते हैं ।
अजब हाल है नीति निर्माताओं का , 70 दिन बीत चुके चाय पान बेचने वाले 80%लोग पूंजी के मालिक नही होते है, कैसे चले उनके घरेलू खर्च और भी ज़रूरतें भी होती हैं एक इंसान की , अब तो सरकार ने भी कह दिया कि कोरोना के साथ जीना सीखना होगा ।

इन छोटे विक्रेताओं ने व्यापार मण्डल कल्याण समिति जौनपुर के साथ चाय पान के फुटकर दुकानों को खोलने के लिए एक ज्ञापन जिला अधिकारी को दिया और मांग की गई कि जैसे मिठाई और होटल को शर्तों के साथ दुकान खोलने की अनुमति दी गई वैसे ही चाय पान की दुकानों को खोलने की अनुमति भी जल्द से जल्द दि जाय , ताकि इनका भी परिवार का खर्च चल सके ।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
व्यापारियों के लिए हर समय दुख सुख में शामिल रहने वाले उपाध्यक्ष सद्दाम हुसैन , विशाल चौरासिया , और व्यापारी नेता जावेद अजीम ने जिला अधिकारी से मिले और ज्ञापन दिया , जिला अधिकारी ने इस पर निर्णय लेने का भरोसा दिलाया है और कहा हम हमेशा कमज़ोर वर्ग के बारे में बेहतर करने की सोच रखते हैं ।