जौनपुर : एकतरफा प्यार में हत्या करने वाला सिरफिरा आशिक हुआ गिरफ्तार ।
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर ( हीरापुर) गांव में बीते मंगलवार को सोनी हत्याकांड के मुख्य आरोपित हरिकंचन को एसओ जलालपुर विनोद कुमार सिंह ने मुखबिर की सूचना पर हमराहियो के साथ शनिवार को सुबह साढ़े 6 बजे लालपुर ग्राम स्थित जलालगंज रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
इसके पूर्व पुलिस हत्यारोपी हरिकंचन की मां कमला देवी और मौसेरी सुषमा देवी को साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। आपको बता दे घटना क्रम कुछ इस तरह है । नेवादा गांव निवासी हरिकंचन अपनी भाभी की छोटी बहन सोनी से एकतरफा प्यार करने लगा था।
इसी बीच परिजन सोनी की शादी कहीं और तय कर दी। फिर सिरफिरे हरिकंचन ने सोनी के सामने अपने प्यार का इजहार करते हुए शादी का प्रस्ताव रख्खा था।जिसे सोनी ने इन्कार कर दिया।
इस बेरुखी से हरिकंचन बौखला गया। और उसने उसकी हत्या करने की योजना बना लिया। फिर रात को गुस्सा मे योजना बद्ध तरीके से कुल्हाड़ी लेकर सोनी के गांव जमालपुर पहु्च गया। उस समय सोनी अपनी छोटी बहन नीलम के साथ घर के बाहर सोई थी। आरोप है कि देर रात हरिकंचन ने कुल्हाड़ी से जोरदार प्रहार कर सोनी का गला काट कर हत्या कर दिया था।