#Jaunpur | फतेहपुर में नाव पलटने से जौनपुर के एसआई की मौत
मछलीशहर। कोतवाली क्षेत्र के कोटवा गांव निवासी यूपी पुलिस के एसआई की फतेहपुर जिले में नाव हादसे में मौत हो गई। लॉक डाउन की निगरानी के लिए वह दो अन्य साथियों के साथ यमुना नदी में भ्रमण कर रहे थे। तेज हवा के कारण बीच नदी में नाव असंतुलित होकर पलट गई। हादसे की खबर से गांव में मातम छा गया है। परिवार के लोग घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
कोटवा गांव निवासी रामजीत गौतम (52) फतेहपुर जिले के किशुनपुर थाने में उप निरीक्षक पद पर तैनात थे। लॉक डाउन के दौरान बांदा सीमा से नदी के रास्ते लोगों की आवाजाही पर निगरानी के लिए उनकी ड्यूटी लगाई गई थी। दो सिपाहियों के साथ संगोलीपुर मडैयन घाट पर नाव से यमुना नदी में गश्त पार कर रहे थे। तेज हवा व आंधी से बीच नदी में नाव असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में तीनों नदी में डूब गए।

फतेहपुर जिले के डीएम, एसपी घटनास्थल पहुंचकर जानकारी ली। पीएसी व गोताखोरों ने घंटों की मशक्कत के बाद रविवार सुबह शव बरामद किया। घटना की जानकारी परिजनों को होते ही घर पर कोहराम मच गया है। उनके भाई रामधारी पड़ोसी सोहनलाल पुष्कर सहित अन्य लोग घटना स्थल के लिए रवाना हुए। एसआई रामजीत की पत्नी लालदेई (48), बेटी और रागिनी (24), हंसी (22), अनामिका (20), अंकिता (16) और पुत्र रायसेन (12) के साथ प्रयागराज के छोटा बघाड़ा मुहल्ले में अपने मकान में रहती है। सभी बच्चे अभी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। बड़ी बेटी अनुराग ने ग्रेजुएशन के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है।