जौनपुर : श्रीमाली महासभा ने उठायी आर्थिक पैकेज की मांग ।
जौनपुर । श्री माली महासभा उत्तर प्रदेश इकाई के काशी प्रान्त क्षेत्रीय अध्यक्ष छोटे लाल श्रीमाली ने अपने सहयोगियों के साथ माली समाज के ठप कारोबार के लिए आर्थिक पैकेज की मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी दिनेश कुंमार सिंह को शुक्रवार को सौपा।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
माली जाति के अधिकांश लोग फूल माला का व्यापार करते हैं । माली जाति के लोग मंदिर के पुजारी व पंडा बोले जाते हैं । लाग डाउन के कारण सभी मंदिर और तीर्थ स्थानों पर आवागमन ठप हो जाने से माली जाति का धन्धा खत्म हो चुका है ।
नवरात्रि में और लगन में इस जाति के लोग अपने व्यवसाय के बल पर परिवार का पालन पोषण करते हैं ।अपने पुत्र और पुत्रियों की शादी विवाह करते हैं । दो महीने से अधिक कारोबार बन्द होने से जाति के लोग भुखमरी के कगार पर आ चुके हैं ।
ऐसी दशा में अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया माननीय योगी आदित्यनाथ से निवेदन है कि माली जाति के लिएा आर्थिक पैकेज की व्यवस्था करें।
जिससे आने वाले समय में फूल माली समाज के लोग अपने व्यापार को फिर से खड़ा कर जीवन को आगे बढ़ा सकें। लाक डाउन के कारण फूल का व्यापार और खेती चैपट हो चुकी है खेतों में फूल सूख गये जो फूल ,100 या 200 किलो बिकते थे दो रूपये किलो भी नहीं बिका ।
खेतों में फूल सूख कर बर्बाद हो गए और आज स्थिति बहुत ही खराब है । फूल माली द्वारा बनाए गए मालाओं से देवी देवताओं का श्रृंगार और पूजन होता है । वीआईपी और सम्मानित लोगों का मालाओं से सम्मान होता है ।
शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया जाता है ।उन्होने मुख्य मंत्री से निवेदन किया कि माली जाति को फिर से आत्मनिर्भर बनाने तथा उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त आर्थिक पैकेज की व्यवस्था करे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रविकान्त श्री माली, मण्डल महामंत्री सन्तोष कुमार श्री माली, अमित कुमार श्रीमाली, लक्ष्मी नारायण श्री माली विकास पण्डा, राजसैनी आदि लोग मौजूद रहें।