JaunpurUttar Pradesh
#Jaunpur | सफाई कर्मियों को युवा समाजसेवी शैलेश यदुवंशी ने किया सम्मानित | #Jaunpur24
Read Time:1 Minute, 3 Second
जौनपुर । युवा समाजसेवी शैलेश यदुवंशी ने नगर के मोहल्ला सिपाह चाचकपुर, रासमंडल एवं मच्छरहट्टा वार्ड के सफाईकर्मी सुपरवाइजर समेत सभी को माला फूलों से स्वागत किया गया एवं साथ ही साथ उन प्रत्येक कर्मियों को सवा किलो अंगूर,एक दर्जन केला, अंग वस्त्र के रूप में गमछा तथा उनकी सुरक्षा के लिए मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराया तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया गया साथ ही शैलेश यदुवंशी ने सभी का धन्यवाद देते हुए कहा कि इस महामारी में सफाई कर्मियों का बहुत बड़ा योगदान है ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विजय मिश्रा, अंकुर मिश्रा, अतुल मिश्रा, अमन गुप्ता,गौतम यादव आदि लोगो ने सभी का धन्यवाद किया ।