BadlapurJaunpurUttar Pradesh
सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज के स्वय सेवक ने लोगों को आरोग्य सेतु डाउनलोड करने के लिए किया प्रेरित
Read Time:1 Minute, 1 Second

सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज बदलापुर जौनपुर संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के शेर बहादुर गुप्ता ने सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए बदलापुर सब्जी मंडी में व्यापारियों,

ग्राहकों और अपने गांव के तखागज बाजार के लोगों को आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करा के बनाया और उसके बारे में जानकारी भी दी कि अगर आपके घर, पास-पडोस या 500 मीटर 1 किलोमीटर दूर तक कोई कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति हैं या आता है तो इस एप्प के माध्यम से आपको जानकारी हो जायेगी और आपको सतर्क रहने के लिए पल पल का सुझाव देता है और साथ ही साथ उसमें पूछने पर आपकी बिमारी के उपचार के बारे में जानकारी भी देगा
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
