CrimeJaunpurUttar Pradesh
जौनपुर : मुख्तार अंसारी के करीबी की करोड़ो रूपये की चल अचल सम्पत्ति जब्त ।
Read Time:2 Minute, 1 Second
जौनपुर। पुलिस ने माफिया डाॅन मुख्तार अंसारी के सहयोगी व मछली माफिया रविन्द्र निषाद की कारोड़ो की चल अचल सम्पत्ति समेत उसका बैंक खाता सीज कर दिया है। इसमें जोगियापुर मोहल्ले में बन रहे अलीशान शाॅपिंग माॅल दो चार पहिया वाहन व एक बुलेंट मोटर साईकिल शामिल है।
एसपी अशोक कुमार ने बताया कि नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के जोगियापुर मोहल्ले के निवासी मछली व्यापारी रविन्द्र निषाद का कलेक्शन सीधे पूर्वाचंल के माफिया डाॅन मुख्तार अंसारी से है। यह खुलासा होते हुए उसे गिरफ्तार करके उस पर गैगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की गयी। यह मछली माफिया अपराध से अर्जित की गयी सम्पत्ति अपने व अपने भाई अररिन्द निषाद और पत्नी गंुजा के नाम पर है। इन सभी सम्पत्तियों को जब्त किया गया है।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
जब्त की सम्पत्ति का विवरण
1.वाहन न0 USF0391 राँयल इन्फील्ड बुलेट– अनुमानित कीमत 1,00,000/-
2.वाहन UP62AT 3034 पिकअप – अनुमानित कीमत 5,00000/-
3.वाहन UP62AT5816 पिकअप – अनुमानित कीमत 5,00000/-
4.मो0 जोगियापुर मे एक किता मकान – अनुमानित कीमत 55,00000/-
5.मो0 जोगियापुर मे रत्ति द फिशर के नाम से शांपिंग माँल – अनुमानित कीमत 2,90,00,000/-
6.I.C.I.C.I. बैंक मे बचत खाता मे कुल 582082/- रुपया
7.I.C.I.C.I. बैंक मे चालू खाता मे कुल 962886/- रुपया