CoronaJaunpurUttar Pradesh
#Jaunpur | एसडीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया कोरोना वॉरियर्स को रवाना
Read Time:1 Minute, 15 Second
मछलीशहर। मछलीशहर थानान्तर्गत एसडीएम अमित यादव ने लगभग दो दर्जन कोरोना वारियर्स की टीम को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न मुहल्लो में जन जागरूकता और सोशल डिसटेन्सिंग का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करवाने हेतु रवाना किया।
नगर के मड़ियाहूं तिराहे से रवाना होने से पहले उपजिलाधिकाtरी और अधिशासी अधिकारी ने इन कोरोना वारियर्स को जरूरी टिप्स दिए।
एसडीएम ने बताया कि इन वारियर्स को लोगों के बीच जाकर सामाजिक दूरी का महत्व बताते हुये पालन करवाने से महामारी से बचने का सबसे सुरक्षित तरीका समझाना है।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090

साथ ही गरीब और भूखो की लिस्ट प्रशासन को उपलब्ध करीना और खाद्य सामग्रियों की कीमतों पर नजर भी रखना है। कहा कि स्वेच्छा से बने इन कोरोना वारियर्स को प्रशासन की और मानवता की मदद करने के उद्देश्य से गठित किया गया है।