CrimeJaunpurUttar Pradesh
सिकरारा : धारदार हथियार से गला काटकर विद्यालय प्रबंधक की हत्या ।
Read Time:1 Minute, 13 Second
याकूब अली
सिकरारा : उतिराई बड़ेरी में स्थित पण्डित सभापति दुबे इंटर कालेज के प्रबंधक की शनिवार की रात अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। सुबह सूचना पुलिस को लगी तो भारी फोर्स के साथ पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए।
उतिराई बड़ेरी गांव निवासी पण्डित सभापति दुबे(70) मड़ियाहूं- जलालपुर मार्ग पर अपने ही नाम से एक इंटर कालेज की स्थापना की थी। कालेज में मुख्य द्वार के बाहर ही अपना आवास बना रखा था वही वे रहते थे। लोगो की माने तो वे आवास पर अकेले ही रहते थे। रात में अज्ञात बदमाश दरवाजा तोड़कर उनकी धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई है। मौके पर डाग स्क्वायड की टीम को बुलाकर मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। वहा पर लोगो की भीड़ भी जुटना शुरू हो गया है।