BadlapurBreaking NewsIndiaJaunpurNewsRobberySocialUttar Pradesh
#Badlapur | सरेआम असलहा सटाकर मांगी दो लाख की रंगदारी
Read Time:1 Minute, 16 Second
सरेआम असलहा सटाकर मांगी दो लाख की रंगदारी
बदलापुर जौनपुर : बदलापुर बाजार में आज दिनांक 19/06/2018 के शाम बदलापुर बाजार भालुवाही ग्राम के एक किराने के थोक व फुटकर ब्यापारी संजय निगम पुत्र राजेन्द्र निगम को असलाह सटाकर दो लाख की रंगदारी की मांग की औऱ संजय निगम द्वारा मना करने व बाजार के लोगो के जुट जाने पर गाली गलौज देते हुए और हवा में असलहा लहराते हुये जान से मार देने की धमकी देकर भाग गए ।
संजय निगम ने , नेवादा ग्राम के शिवम सिंह, ग्राम सराय त्रिलोकी के योगेश सिंह व दो अज्ञात ब्यक्ति के नाम से बदलापुर थाने में लिखित रूप से पत्र में दर्शया है कि इन्हें इन लोगो से जान माल की खतरे की आशंका जतायी है ।
बदलापुर थाना अध्यक्ष ने उचित कार्यवाही व सुरक्षा का आश्वाशन दिया है।