#Jaunpur | पीड़ितों के सहायतार्थ खड़े हुये संजीव, मुफ्तीगंज के शिक्षक एवं समाजसेवी मनीष व राकेश
इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय यादव ने बताया कि जिलाधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आह्वान पर जनपद के शिक्षक स्वेच्छा से आगे आकर इस विषम परिस्थितियों में जरूरतमंदों की मदत करें, के क्रम में मुफ्तीगंज ब्लाक अध्यक्ष सतीश पाठक एवं रामदुलार यादव के साथ रणनीति बनायी। उसी के परिणामस्वरूप आज उपरोक्त एकत्रित करके जिला प्रशासन को सौंपा गया। इस अवसर पर जिलापूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह, शिक्षक नेता राजेश सिंह, प्यारे लाल, रामकृपाल यादव, रामसिंह राव, राजकुमार यादव, चंचल, रमेश, संजय, सिद्धार्थ सिंह, दिवाकर चौरसिया, दिनेश चन्द्र गौतम, राधेश्याम, शशांक दूबे आदि उपस्थित रहे।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
मछलीशहर संवाददाता के अनुसार आपत्ति काल में सेवा करने वालों पर कभी आपत्ति नहीं आती। इसी को ध्यान में रखकर समाजसेवी मनीष नारायण ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ने हेतु पीएम केयर्स फण्ड में 20000 रूपये का योगदान दिया। इसी तरह मछलीशहर क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश जायसवाल के नेतृत्व में 87000 रूपये एकत्रित कर पीएम केयर्स फण्ड में दिया गया। कुल 1 लाख 7 हजार रूपये का डिमाण्ड ड्राफ्ट पीएम केयर्स फण्ड के नाम बनवाकर मछलीशहर सांसद बीपी सरोज को प्रदान किया गया। साथ ही मनीष चौरसिया व राकेश जायसवाल ने ईश्वर से इस वैश्विक महामारी से मानव जाति को मुक्ति प्रदान करने के लिये प्रार्थना किया।