बदलापुर/जौनपुर : जिले मे सहयोग के रूप मे हर समय पुरी निष्ठा से सहयोग के रूप साथ देनेवाली” भगवा रक्षा वाहिनी”ने आज विधानसभा क्षेत्र के भड़सरा(तिलवारी)में निहायत ही गरीब मल्लाहों (केवट)छ: परिवार के घरों में आग लगने से सभी जरूरी सामान जल गए जिससे उन परिवार को खाने के जरूरी सामान की विकट समस्या सामने खड़ी हो गई है ।
इस घडी में उन लोगो को भगवा रक्षा वाहिनी के पदाधिकारियों द्वारा राशन व जरुरतो को सामान(दाल,तेल,मशाला,आलू ,प्याज और साबुन इत्यादि) आज वितरित किया गया । जिस पाकर परिवार उक्त लोगों का आभार दे रही है की इस संकट की घडी मे इन असहायों का सहयोग किया।
उक्त कार्य में बदलापुर विधानसभा उपाध्यक्ष श्री विपुल दुबे एंव अखिलेश शुक्ला के नेतृत्व में एंव साथ मे मुकेश पांडेय (ब्लॉक प्रवक्ता), बिपिन पांडेय (प्रचार प्रमुख), अरुण शुक्ला (विधानसभा मंत्री) एंव अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे वहाँ के ग्राम पंचायत के प्रधान श्री चंद्रभान गुप्ता जी भी मौजूद रहे ।