BadlapurJaunpurUttar Pradesh
बदलापुर : बदला मौसम का मिजाज, हुई झमाझम बारिश |
Read Time:44 Second
बदलापुर । आज सोमवार की सुबह से ही बदलापुर में कड़ी धूप थी। दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज गया। पहले बादल उमड़ने घुमड़ने लगे फिर दोपहर एक बजे के बाद झमाझम शुरू हो गया।इससे गर्मी से काफी हद तक लोगों को राहत मिली। वहीं बारिश की बड़ी—बड़ी बूंदें जब आकाश से जमीन पर पड़ने लगी तो लोग इससे बचने के लिए किसी छत के नीचे या कहीं ऐसे लगने ठहर गये जहां बारिश की बूंदें सीधे उनके ऊपर नहीं गिरेंगी। दोपहर बाद अचानक बदले मौसम से लोगों को सावन की याद आ गयी।