BadlapurBreaking NewsCoronaJaunpurUttar Pradesh
#Badlapur | बदलापुर से ले जाए गए तीनों लोगो की रिपोर्ट आयी नेगेटिव
Read Time:59 Second
बदलापुर में पाएं गए कोरोना मरीज साने आलम के संपर्क में आने से बदलापुर से तीन लोग रिजवान ,इरफान और उस्मान को जांच के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया था । जिसमें कल उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी । आज उन तीनों लोग को घर भेज दिया गया ।

रिमांड मजिस्ट्रेट और उनके स्टाफ को जांच के लिए भेजा गया था आज उनकी भी रिपोर्ट नेगेटिव आ गया है।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
कल 66 लोगो की कोरोना जांच की रिपोर्ट आयी जिसमें 66 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव अयी है, बदलापुर के देवरिया में पाए गए गुफरान अहमद की भी रिपोर्ट कल नेगेटिव आ गई है अब वह ठीक हो गया हैं । इसकी पुष्टि डीएम ने की है।