JaunpurUttar Pradesh
#Jaunpur | जौनपुर में कोरोना संदिग्धो की आयी रिपोर्ट
Read Time:33 Second
जौनपुर । डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आज 5 मई को जनपद में 90 सैंपल की रिपोर्ट आई। सभी नेगेटिव है।
आज 39 सैंपल नये लिए गए हैं। अब तक 1006 सैंपल लिए जा चुके हैं जिनमें 821 का रिजल्ट आ चुका है। 185 सैंपल्स के रिजल्ट आने शेष है । पत्रकारों के 18 व कोतवाली पुलिस के 23सैमपिल लिए गये थे सभी नेगेटिव पाये गये है।