JaunpurUttar Pradesh
जौनपुर : जिले के लिए राहत की ख़बर,जानिए कितने कोरोना मरीज हुए ठीक ।
Read Time:38 Second
जौनपुर । डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आज 11 जून को अभी तक 423 रिजल्ट प्राप्त हुए हैं और सभी नेगेटिव है।इन 423 में 23 रिजल्ट कोरोना पेशेंट के हैं जो अस्पताल में भर्ती हैं और उनका टेस्ट नेगेटिव आ जाने के कारण उन्हें स्वस्थ घोषित करके आज दोपहर 1:00 बजे उनके घर रवाना किया जाएगा ।210 एक्टिव केस में 23 ठीक हो जाने के कारण अब एकिटव केस 187 रह गए।
