BadlapurCoronaJaunpurUttar Pradesh
#Badlapur | देवरिया गांव में गरीब असहायों में बांटी राहत सामग्री
Read Time:57 Second
बदलापुर के देवरिया गांव में एक कोरोना रोगी मिलने से कई दिनों से पुरे देवरिया गंव को सील कर दिया गया है।

जिससे गरीब परिवार को खाने की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए राहत कोष फ्यूचर फाउंडेशन ट्रस्ट राजेश चिकित्सालय के डॉ राजेश यादव, हिंदी फिल्म अभिनेता रोहित यादव ,चैन बहादुर यादव ने असहाय गरीबो में खाने-पीने की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े ऐसे लोगों को चिन्हित कर परिवार को 5 किलो आटा 5 किलो चावल 3 किलो अरहर की दाल 1 किलो नमक 500 ग्राम सरसों का तेल,मसाला, साबुन, बिस्कुट मास्क, की पैकिंग करके वितरण किया।