AccidentJaunpurUttar Pradesh
#Jaunpur | मुम्बई से आ रहा आटो पंवारा के पास पलटा, तीन गम्भीर रूप से घायल
Read Time:1 Minute, 15 Second
जौनपुर। मुम्बई से आटो से घर आ रहे 3 लोग पंवारा बाजार से थोड़ा आगे आटो पलट जाने से गम्भीर रूप से घायल हो गये। जानकारी के अनुसार मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के कोटवा निवासी रमेश गुप्ता अपने आटो रिक्शा में जिले के अलग-अलग स्थानों के रहने वाले 5 लोगों को लेकर निकला।
घर पहुंचने से पहले ही चालक को झपकी आ गयी जिसके चलते आटो पंवारा बाजार के आगे पलट गयी। इस हादसे में उस पर सवार रविन्द्र कुमार 40 वर्ष पुत्र दूधनाथ निवासी चन्दवक, वंशराज यादव 36 वर्ष पुत्र श्यामराज निवासी जलालपुर के अलावा ड्राइवर रमेश गुप्ता 35 वर्ष पुत्र जीत लाल गुप्ता निवासी कोटवा गम्भीर रूप से घायल हो गये। सभी को उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां वंशराज की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल भेज दिया गया।