JaunpurUttar Pradesh
जौनपुर : सभी कोटे की दुकानों पर वितरित किया जायेगा एक जून से राशन ।
Read Time:1 Minute, 15 Second
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया है कि 01 जून से 12 जून तक सभी कोटे की दुकानों पर राशन वितरण होगा। एक यूनिट पर 05 किलो राशन जिसमें 03 किलो गेहूं, 02 किलो चावल सभी पात्र गृहस्थी कार्ड धारक को मिलेगा। अंत्योदय कार्ड धारक को 35 किलो राशन मिलेगा।
मनरेगा जॉब कार्ड धारक, श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक, नगर पालिका नगर पंचायतों में पंजीकृत रेहडी ठेले वाले तथा अंत्योदय कार्ड धारकों को यह राशन मुक्त में दिया जाएगा ।
इस राशन के अतिरिक्त प्रत्येक कार्डधारक को 01 किलो चना भी मुफ्त में सभी प्रकार के कार्ड धारकों को दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा है कि सभी राशन वितरण की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो तथा सैनिटाइजर की व्यवस्था हो।