#Jaunpur| सोशल डिस्टेंस के साथ बट रहे है राशन
मछलीशहर । तहसील क्षेत्र के सुजानगंज थानान्तर्गत क्षेत्र के सुजानगंज ब्लॉक स्थिति ग्राम सभाओं मे सरकारी राशन वितरण के दूसरे दिन सोशल डिस्टेंस का पालन कोटेदार तथा ग्राम प्रधान की सजगता से संभव हो पा रहा है ।
जानकारी के मुताबिक शांतिनगर,लहरपुर,बुधवार ,रामपट्टी,नाहर मऊ, गाना मऊ, घाटमपुर, आदि ग्राम सभाओं में कोटेदारों द्वारा राशन वितरण के दूसरे दिन भी सुबह से ही क्रमवार गोले के हिसाब से दूरी बनाते हए लाइन बनाया गया है शुक्रवार के हिसाब से राशन वितरण किया जा रहा है।

भीलमपुर ग्राम सभा के कोटेदार ब्रह्मदेव सिंह ने बताया कि हमारे यहां गोले के आकृत में लाइन लगवा कर सैनिटाइजर द्वारा हाथ धुलाई करने के पश्चात ही मशीन पर अंगूठा लगवाया जाता है तत्पश्चात उन्हें राशन दिया जा रहा है सरकार द्वारा दिए गए हिदायत के अनुसार ही हम लोग कार्य करते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं।