JaunpurUttar Pradesh
#Jaunpur | बेटे के जन्मदिन पर गरीबो को बांटा राशन
Read Time:1 Minute, 15 Second
जौनपुर। समाज सेवी सौरभ सिंह लल्लू ने अपने पुत्र के प्रथम अवतरण दिवस पर अपने पैतृक आवास बीरमपुर में , उपजिलाधिकारी केराकत की उपस्थिति में क्षेत्र की गरीब जनता को हैंड सैनिटाइजर, मास्क और खाद्य सामग्री का वितरण किया, साथ ही साथ उपजिलाधिकारी ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूकता किया और लोगो को दो गज की दूरी बनाकर वर्तमान समय सामाजिक दूरी का पालन करने लिए कहा,तथा ये भी स्ष्ट किया कि कोरोना से बचाव ही इसका मुख्य इलाज है |

समाजसेवी सौरभ सिंह लल्लू ने कहा कि हम सभी की ये नैतिक जिम्मेदारी है कि कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा न सोये, इसलिए उनकी देखभाल करना हमारा मानवीय कर्तव्य है, इस अवसर पर मनभवन सिंह,ज्ञानू सिंह, शरद सिंह, शुभम सिंह, सूरज सिंह व तहसील के कर्मचारीगण, व क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे ।