जौनपुर : दुष्कर्म का मुकदमा, नहीं कराया मेडिकल और गिरफ्तारी ।
जौनपुर। जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सलहदीपुर गांव में सात मई की रात में एक किशोरी को रिटायर्ड टयुबेल आपरेटर ने पकड़ लिया जब वह शौच के लिए जा रही थी। विरोध करने पर उसे गमछे में बांधकर नाले के पास खींचकर दुष्कर्म किया।
शोर मचाने पर मौके पर गांव के दो युवक पहुंच गये तो बदमाश भाग निकला। युवकों ने उसका अण्डर वीयर और गमछा अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद 100 नम्बर पर फोन किया गया तो पुलिस आयी और रिटायर्ड आपरेटर को उठा कर थाने ले गयी लेकिन मोटी रकम में सौदा होने के बाद उसे छोड़ दिया गया।
किशोरी के भाई ने थाने में तहरीर दिया लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया काफी दबाव के बाद 15 मई को धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया लेकिन न तो अभी तक लड़की का मेडिकल कराया गया न आरोपी को पुलिस पकड़ रही है वह अपने घर आराम से रह रहा है ।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
अब पुलिस इस मामले में लीपापोती करने का प्रयास कर रही है।ज्ञात हो कि सलहदीपुर गांव की 16 वर्शीया किशोरी शौच के लिए खेत में जा रही थी कि गांव के ही राममूरत रिटायर्ड टयुबेल आपरेटर ने उसे पकड़ लिया और खीचकर नाले में ले जाने लगा जब विरोध करने लगी तो उसे पीटकर गमछे में बांध कर नाले के पास खीच ले गया और अपना मुंह काला किया।
किशोरी ने शोर मचाया तो गांव के राहुल और मोनू मौके पर दौड कर पहुंचे। दोनों युवकों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी से मिलने के बाद बताया कि उन्होने राममूरत को बिना कपड़ों के भागते देखा और मौके से उसका गमछा और अण्डर वीयर उठा लिया। काफी जांच पड़ताल के बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी लेकिन लड़की का मेडिकल और आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर रही है।