JaunpurSocialUttar Pradesh
#Jaunpur | लोगो मे सुरक्षा की भावना उत्पन्न करने के लिए पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
Read Time:1 Minute, 16 Second
जौनपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हेतु । आज अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी यातायात, प्र0नि0 कोतवाली, प्र0नि0 लाईन बाजार, टी0एस0आई0, क्यू0आर0टी0, ब्रज वाहन, पी0ए0सी0 तथा अन्य पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कोतवाली चौराहे से सुतहट्टी, अटाला मस्जिद, किला तिराहा , अशोक टाकिज चौराहा ,सद्भावना पुल, नखास चौराहा, ओलन्दगंज चौराहा, शाही पुल , चहारसू चौराहा , कोतवाली चौराहा , चाँद मेडिकल चौराहा , बड़ी मस्जिद , चाँद मेडिकल चौराहा , कोतवाली चौराहा , कल्लू इमामबाड़ा से कोतवाली पर समाप्त हुआ।

इस दौरान लोगो से सोशल डिस्टेसिंग बनाने, लॉकडाउन का पालन करने, घरो से न निकलनें, हमेशा मास्क लगाने, सेनेटाईजर का प्रयोग करते रहने की अपील की गयी।
