#Jaunpur| 500 न देने पर पुलिस ने पीटकर किया लहूलुहान, व्यापारियों का आक्रोश देख मौके से भागे दरोगा, सिपाही
शाहगंज, जौनपुर। नगर के कलेक्टरगंज स्थित गल्ला मंडी में रविवार की सुबह दाल उतार रहे ट्रक से 500 रुपए न मिलने से खफा पुलिस के जवान ने खलासी को पीटकर लहूलुहान कर दिया। पुलिस वाले की इस कारगुजारी से आक्रोशित व्यापारी व पल्लेदारों ने पुलिस वालों को दौड़ा लिया। दूसरे पुलिस वाले तो भाग निकले जबकि पिटाई करने वाले जवान के साथ लोगों ने दुर्व्यवहार करते हुए हाथापाई की। प्रबुद्धजनों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।

प्रयागराज से दाल लेकर रविवार की सुबह करीब आठ बजे एक डीसीएम शाहगंज पहुंची जो कलेक्टरगंज गल्ला मंडी में दाल उतारने लगा। आरोप है कि इसी समय वहां पर कोतवाली के आधा दर्जन की संख्या में पुलिस वाले पहुंचे और डीसीएम के खलासी से पांच सौ रुपए मांगने लगे। खलासी मोहम्मद सालिम (19) पुत्र गुल मोहम्मद निवासी सोरांव प्रयागराज ने पैसे देने से मना किया तो आग बबूला होकर एक सिपाही उसकी पिटाई करने लगा। वह जान बचाकर बगल की दुकान में घुस गया। रंगरूट वहां पर भी दौड़ते हुए पहुंचा और खलासी को पीटकर लहूलुहान कर दिया।
पुलिस की यह कारस्तानी लोगों को नागवार गुजरी। नाराज लोगों ने पुलिस टीम को दौड़ा लिया। साथी पुलिस वाले तो मौके की नजाकत को देखते हुए भाग निकले जबकि पिटाई करने वाले सिपाही को लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद धक्का मुक्की हाथापाई भी आक्रोशित लोगों ने की। इसके बाद मौके पर प्रबुद्ध जनों ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090

फिलहाल पुलिस मामले को रफा-दफा करने में जुटी हुई है। घायल चालक का उपचार सरकारी अस्पताल में न कराकर पुलिस निजी चिकित्सालय में करा रही है। इस बारे में पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार दुबे ने घटना के बारे में जानकारी होने से इनकार किया। फिलहाल घटना को लेकर व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है।