महराजगंज : दहेज हत्यारोपित सास, ससुर व पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
बदलापुर । महराजगंज पुलिस ने दहेज हत्यारोपित सास, ससुर व पति को मंगलवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। सोमवार की रात ब्राह्मणपुर नवाबाद गांव की सुनीता पत्नी सुधीर यादव उर्फ साजन का दुपट्टे से फांसी के सहारे संदिग्ध परिस्थिति में लटका शव पाया गया था।
इसी थाना क्षेत्र के शाहपुर नेवादा निवासी गांव की निवासी मृतका के भाई सत्य प्रकाश यादव की तहरीर पर पति व सास-ससुर के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया था।
तहरीर में आरोप लगाया गया है कि मृतका के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। इससे साफ लगता है कि उसकी हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को लटका दिया गया।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी अजीमुस्सलाम और उनके सहयोगियों ने मंगलवार की शाम मृतका के पति सुधीर यादव उर्फ साजन, सास उर्मिला देवी व ससुर दयाराम यादव को सुभाष चौक से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।