जौनपुर : अवैध डायजापाम के साथ जहरखुरानी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार ।
जौनपुर : पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 03.06.2020 को अपर पुलिस अधीक्षक नगर, जौनपुर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में श्री दिनेश प्रकाश पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक, थाना- लाइन बाजार, जौनपुर के नेतृत्व में उ0नि0 इसरार अहमद व उ0नि0 मंजय यादव मय हमराह का0 रविन्द्र यादव व का0 विजय यादव के साथ लाकडाउन / चेकिंग, व दुकानों को समय से बन्द कराते हुए पानी टंकी तिराहा पर पहुचे तो देखा कि एक व्यक्ति पैदल- पैदल हाइड्रिल की तरफ से आ रहा है।
जैसे ही उक्त व्यक्ति पानी टंकी तिराहा के नजदीक आया तो पुलिस वालों को देखकर गांधी तिराहा की तरफ भागने का प्रयास किया कि संदेह होने के कारण उक्त व्यक्ति को घेरकर पकड़ लिया गया पकडे व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम रवि गिरी पुत्र छोटेलाल गिरी नि0 नैपुरवा कदमरसूल हुसैनाबाद देहात थाना-लाइन बाजार, जौनपुर बताया जिसकी जामा तलाशी से 97 ग्राम अवैध डायजापाम बरामद हुआ।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
जिसके सम्बन्ध में पुछने पर बताया कि मैं रोडवेज बस स्टैण्ड व सिटी रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों के खाने पीने वाली वस्तु में मिलाकर उनका सारा सामान चुरा लेता हूं, बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 156/20 धारा 8/22 NDPS ACT का मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. रवि गिरी पुत्र छोटेलाल गिरी नि0 नैपुरवा कदमरसूल हुसैनाबाद देहात थाना-लाइन बाजार, जौनपुर
बरामद मालः
1- 97 ग्राम अवैध डायजापाम
अपराधिक इतिहासः-
1- मु0अ0सं0- 928/16 धारा- 457/380 भादवि थाना लाइन बाजार, जौनपुर ।
2-मु0अ0सं0-831/15 धारा- 354क भादवि, थाना लाइन बाजार, जौनपुर ।
3-मु0अ0सं0- 1117/15 धारा- 3(1) गुण्डा अधि0 थाना लाइन बाजार, जौनपुर ।
4-मु0अ0सं0-1470/15 धारा- 8/22 NDPS ACT थाना लाइन बाजार, जौनपुर ।
5-मु0अ0सं0-1245/17 धारा- 457/380 IPC थाना लाइन बाजार, जौनपुर ।
6-मु0अ0सं0- 1354/17 धारा- 454/380 IPC थाना लाइन बाजार, जौनपुर ।
7-मु0अ0सं0-1642/17 धारा- 457/380 IPC थाना लाइन बाजार, जौनपुर ।
8-मु0अ0सं0-1710/17 धारा- 380 IPC थाना लाइन बाजार, जौनपुर ।
9-मु0अ0सं0- 238/18 धारा- 60 EX ACT थाना कोतवाली,, जौनपुर ।
10-मु0अ0सं0- 156/20 धारा- 8/22 NDPS ACT थाना लाइन बाजार, जौनपुर ।
गिरफ्तारी टीमः
1- उ0नि0 इसरार अहमद खाँ चौकी प्रभारी सिविल लाइन, थाना- लाइन बाजार, जौनपुर ।
2- उ0नि0 मंजय यादव, थाना- लाइन बाजार, जौनपुर
3- का0 रविन्द्र यादव थाना- लाइन बाजार, जौनपुर
4- का0 विजय यादव थाना- लाइन बाजार, जौनपुर