जौनपुर : चलते ट्रक पर चढ़ने की कोशिश में गिरकर पेट्रोल पंप मैनेजर की मौत ।
जौनपुर। वाराणसी जौनपुर हाइवे पर रविवार की सुबह चालक को पकड़ने के लिए चलते ट्रक पर चढ़ने की कोशिश में गिरकर पेट्रोल पंप के मैनेजर की मौत हो गई।
हादसे के बाद चालक, ट्रक सहित फरार हो गया। मृतक जौनपुर के पूर्व सांसद केपी सिंह का साला बताया जा रहा है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव को थाने लेकर आ गई ।
जिले के जलालपुर के शंकरगंज गांव में पूर्व सांसद केपी सिंह का पेट्रोल पंप है। उनका साला 35 वर्शीय नीरज सिंह निवासी मढ़ी थाना चंदवक बतौर मैनेजर यहां रहता था। रविवार की सुबह बकाया पैसा मांगने के लिए वह कैशियर सुजीत को लेकर जलालपुर से गुजर रहे ट्रक का पीछा करने लगे।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
बिबनमऊ गांव स्थित पुल के पास उन्होंने ट्रक को रोका और चालक से बात करने लगे। बात खत्म होने से पहले ही चालक ने ट्रक आगे बढ़ा दिया। उसे पकड़ने के लिए वह केबिन पर चढ़ने लगे और पैर फिसलने से वह ट्रक से नीचे गिर गए।
इस दौरान सिर में गंभीर चोट आई। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल नीरज को सीएचसी जलालपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष जफराबाद ने बताया कि सूचना घर वालों को दे दी गई है। उनकी ओर से मिली तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।