JaunpurUttar Pradesh
जौनपुर : 70 दिनों बाद खोली गई मस्जिदो में थर्मल स्कैनिंग के बाद लोगों ने अदा की नमाज ।
Read Time:1 Minute, 17 Second
अजवद क़ासमी
नगर की शाही तारीख़ी जामा मस्जिद आज दिनांक 8 जून को सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशानुसार मस्जिद परिसर को खोल दिया गया है।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
मस्जिद परिसर में केवल 5 ही लोग प्रवेश करेंगे।नमाज़ पढ़ने के लिए मस्जिद को खोला गया है।
साजिद अलीम सभासद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो भी नमाज़ी नमाज़ पढ़ने के लिए मस्जिद में प्रवेश करेंगे उन्हें नमाज़ पढ़ने से पहले अपने हाथ को सेनेटाइज करना होगा और उनकी थर्मल स्कैनिंग भी की जायेगी और मस्जिद परिसर में सोशल डिस्टेन्सींग का भी पालन करना होगा श्री अलीम ने आगे कहा कि बेहतर होगा कि सभी नमाज़ी अपने-अपने घरों से वज़ू करके आयें और न ही मस्जिद की टोपी एवं मस्जिद में रखी धार्मिक किताबों को हाथ लगायें। उन्होंने आगे कहा कि मस्जिद कमेटी मस्जिद परिसर की प्रतिदिन साफ़-सफ़ाई का ख़्याल भी रखेगी।