#Badlapur | सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज में क्वारंटीन पर रखे गए लोगों ने किया हंगामा
बदलापुर के सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज परिसर में बने आश्रय स्थल में क्वारंटीन पर रखे गए 57 लोगों ने घर जाने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया है। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।
हंगामा करने वालों का आरोप है कि उनकी 14 दिन की क्वारंटीन अवधि पूरी हो चुकी है। फिर भी उन्हें घर नहीं जाने दिया जा रहा। जबकि दो दिन पहले 283 लोगों को उनके घर जाने के लिए उन्हें छोड़ा गया है। मगर उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। अगर उन्हें नहीं छोड़ा गया तो भोजन का बहिष्कार करेंगे।

हंगामा करने वालों में अमर यादव,पिंटू पासवान,अजय कुमार, मनीष कुमार, महेंद्र यादव, जितेंद्र यादव, विकास, संदीप, शिवकुमार, संदीप, प्रमोद कुमार आदि शामिल रहे।इस संबंध में उपजिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि जौनपुर जिलाधिकारी के निर्देश के बाद ही उन सब को छोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।