#Badlapur | पीसीएस जे ने अपनी सहपाठी प्रेमिका से रचायी शादी
महराजगंज के न्यायिक सेवा में चयनित युवक की शादी उसकी सहपाठिनी युवती के साथ लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए मंदिर में हुई। बताते हैं कि महराजगंज थाना क्षेत्र के सराय दुर्गा दास निवासी अमित मौर्या और गांव की ही किरण मौर्य प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे।
इस बीच दोनों के बीच नजदीकी बढ़ गई।अमित मौर्या का चयन न्यायिक सेवा पीसीएसजे में हो गया। ऐसे में किरण व उसके स्वजनों ने अमित मौर्या पर शादी के लिए दबाव बनाया तो अमित मौर्य एवं उनके स्वजनों द्वारा इनकार कर दिया गया। ऐसे में शनिवार को किरण लड़के के घर पहुंच गई और शादी की मांग करने लगी।

वाद-विवाद के बाद जब किरण अपने घर पहुंची अमित भी उसके घर पहुंच गया। फिर दोनों परिवारों के पंचायत के बाद दोनों की शादी का फैसला हुआ। और मंगलवार को गौरीशंकर मंदिर में लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए दोनों शादी के बंधन में बंध गये।