#Jaunpur | पेंटिंग के बनाकर कोरोना वॉरियर्स का सम्मान कर रहे है, पवन विश्वकर्मा
| विपिन कुमार विश्वकर्मा |खेतासराय|
जौनपुर। देश के लिए मर-मिटने को तैयार कोरोना वॉरियर्स को जिले के खेतासराय के रहने वाले व बीएसडी पब्लिक स्कूल के दसवीं के छात्र पवन विश्वकर्मा ने शनिवार को कोरोना वारियर्स के सम्मान में जागरूकता भरी शानदार पेंटिंग बनाई।जो शोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। पवन विश्वकर्मा का कहना है की वैश्विक महामारी कोरोना संकट से आज पुरा विश्व लड़ रहा है।
मगर भारत देश को महामारी से बचाने के लिए कर्मवीर योद्धा बने कोरोना वॉरियर्स को देशवासियों की ओर से मिल रहे प्यार व सम्मान से लगता है । इस महामारी से निश्चित विजयी होने के संकेत है।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
पवन विश्वकर्मा ने मीडिया को बताया कि लॉकडाउन के दौरान प्रतिभा को पढ़ाई के साथ-साथ पेंटिंग,समाचार पत्र पढऩे एवं न्यूज चैनल देखने का शोक है।समाचारों में प्रतिदिन पुलिस, चिकित्सक, सफाईकर्मी सहित कोरोना वॉरियर्स की ओर से की दी जा रही सेवा को देख पेंटिंग बनाने का निर्णय लिया ओर रंग-बिरंगे रंगों में ब्रश का साथ लेकर बना दी सुंदर एवं जागरूकता भरी पेंटिंग। जागरूकता भरी पेंटिंग की जिलाधिकारी सहित पुलिस अधिकारियों भी सराहना कर रहे है।
दसवीं के छात्र की ओर से तैयार की गई पेंटिंग में महामारी में कोरोना वॉरियर्स बने योद्धाओं के कार्य को बखूबी दिखा गया है तो लिखे संदेश व सुरक्षा चक्र के आठ टिप्स लोगों को जागरूकता करते नजर आ रहे है।वही जागरूकता भरे संदेश ‘कोरोना को लेकर बरते ‘सावधानी’, हारेंगा कोरोना, जीतेगा हम ,घर पर रहे, सुरक्षित रहे।